Posts

किसी सरकारी योजना से नहीं मिल रहे 10 हजार रुपये, मोदीजी नहीं दे रहे रूपये, कृप्या विश्वासना करे

कृप्या इस मेसेज को शेयर करे क्योंकि आपकी तरह कोई और भी इस गलती का शिकार न हो जाये| बालिका समृद्ध‍ि योजना का फर्जी एलान हालही के दिनों में वायरल हुए इस मेसेज लाखो लोगो ने बिना जाने शेयर किया | कई दिन पहले भी एक ऐसा ही मेसेज वायरल हुआ था जिसमे लीखा गया था की मोदीजी लड़कियों को मुफ्त साइकल बांटेंगे | ऐ मेसेज भी गलत था यानि फर्जी था| बालिका समृद्ध‍ि योजना सची या जूठी? ना करे विश्वास इन तरह की फर्जी सरकारी योजना पर| हम इंसान की सोच ही कुछ ऐसी है की मुफ्त का नहीं छोड़ना चाहिए| जब भी इस तरह के वायरल मेसेज में कुछ मुफ्त में देने की बात आती है तो हम बिना जाने पहले उसको शेयर कर देते है| यही बात है की हम भले ही अमीर नहीं लेकिन इन्सान तो अछे है! लेकिन social media पर इस्सी तरह से गलत या फर्जी मेसेज भी वायरल हो जाते है| वो लोग मेसेज के साथ एक लिंक भी शेयर करते है | वो लिंक उनकी वेबसाइट पे जाती है| जब भी आप किसी ऐसे मेसेज की लिंक को open करते है उनको advertise के पैसे मिलते है| बिना महेनत किये कोई पैसा नहीं देता| कृप्या इस मेसेज को शेयर करे क्योंकि आपकी तरह कोई और भी इस गलती का ...
Recent posts