कृप्या इस मेसेज को शेयर करे क्योंकि आपकी तरह कोई और भी इस गलती का शिकार न हो जाये|
बालिका समृद्धि योजना का फर्जी एलान
हालही के दिनों में वायरल हुए इस मेसेज लाखो लोगो ने बिना जाने शेयर किया | कई दिन पहले भी एक ऐसा ही मेसेज वायरल हुआ था जिसमे लीखा गया था की मोदीजी लड़कियों को मुफ्त साइकल बांटेंगे | ऐ मेसेज भी गलत था यानि फर्जी था|
बालिका समृद्धि योजना सची या जूठी?
ना करे विश्वास इन तरह की फर्जी सरकारी योजना पर| हम इंसान की सोच ही कुछ ऐसी है की मुफ्त का नहीं छोड़ना चाहिए| जब भी इस तरह के वायरल मेसेज में कुछ मुफ्त में देने की बात आती है तो हम बिना जाने पहले उसको शेयर कर देते है| यही बात है की हम भले ही अमीर नहीं लेकिन इन्सान तो अछे है! लेकिन social media पर इस्सी तरह से गलत या फर्जी मेसेज भी वायरल हो जाते है|
वो लोग मेसेज के साथ एक लिंक भी शेयर करते है | वो लिंक उनकी वेबसाइट पे जाती है| जब भी आप किसी ऐसे मेसेज की लिंक को open करते है उनको advertise के पैसे मिलते है| बिना महेनत किये कोई पैसा नहीं देता|
कृप्या इस मेसेज को शेयर करे क्योंकि आपकी तरह कोई और भी इस गलती का शिकार न हो जाये|

Comments
Post a Comment